
Activities
खेल
गुरुकुल में छात्राओं के लिए कई खेलों की व्यवस्था हैं । यहां की छात्रा अनेक खेल प्रतियोगिता में भाग लेती हैं और मेडल जीत कर लाती हैं ।









सांस्कृतिक कार्यक्रम
गुरुकुल में अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं । जिसमें छात्राएं बढ़-चढ़कर भाग लेती हैं ।







शारीरिक व्यायाम
•कन्याओं के शारीरिक विकास के लिए दौड़, कराटे, आसन- प्राणायाम, लेजियम, डंबल, लाठी आदि की शिक्षा भी दी जाती हैं ।
•एथेलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो, बैडमिंटन तथा बालीवाल आदि खेलों का अभ्यास भी कराया जाता हैं ।



संध्या-यज्ञ
•नव प्रविष्ट छात्राओं को संध्यायज्ञ की विधि सिखाई जाती है क्योंकि प्रातः एवं सायं दोनों समय होने वाले संध्याहवन में प्रत्येक छात्रा तथा अध्यापिका का सम्मिलित होना अति आवश्यक हैं ।
•धरती, शमा, दम, अस्तेय ( चोरी न करना ), शौच, इंद्रिय, निग्रह सत्य और क्रोध न करना इन धर्मों का सैनिक विहार में अभ्यास कराया जाता हैं ।


भाषण व कला
धार्मिक, सामाजिक तथा राजनीतिक विषयों पर भाषण तैयार करके बाल सभा, पारिवारिक सत्संग और वार्षिक उत्सव आदि के माध्यम से कन्याओं को भाषण कला में निपुण बनाया जाता हैं ।






सामाजिक व व्यवहारिक ज्ञान
माता-पिता, गुरु, आचार्य, अध्यापिका, उपदेशक, विद्वान, अति छोटे-बड़े के साथ प्रतिपूर्वक यथायोग्य व्यवहार सिखलाया जाता हैं ।


