
AdmissionGuidelines
प्रवेश के समय आवश्यक निर्देश:-
1.रविवार को कोई प्रवेश-शुल्क जमा नहीं होगा।
2.प्रवेश के समय दूसरे राज्य व बोर्ड के विद्यार्थी अपने प्रमाण-पत्र ( आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र की प्रति) को जिला शिक्षा अधिकारी अथवा संयुक्त शिक्षा निदेशक(Counter Sign.) से प्रमाणित करवाएं ।
3.विशारद तथा (10+1) में प्रवेश के लिए दसवीं संस्कृत साहित्य या प्राज्ञ उत्तीर्ण होनी चाहिए ।
4.शास्त्री प्रथम वर्ष में प्रवेश लेने के लिए विशारद या 10+2 संस्कृत विषय सहित उत्तीर्ण होनी चाहिए ।
5.दशमी श्रेणी उत्तीर्ण होने के पश्चात आगे प्रवेश लेने पर कन्या के पास उत्तीर्ण होने का सर्टिफिकेट एवं चरित्र प्रमाण-पत्र अवश्य होना चाहिए ।
प्रवेश के समय छात्राओं द्वारा देय राशि का विवरण:-
1.अवकाश अवधि में भी पाचकों व अन्य व्यवस्थाओं पर खर्च की निरंतर जारी रहने के कारण भोजन शुल्क 12 मास का दय होगा ।
2.छात्रा द्वारा किसी भी कारण से विद्यालय छोड़ने की स्थिति में विद्यालय द्वारा रसीद काटने के बाद किसी प्रकार का कोई शुल्क वापस नहीं होगा ।
प्रवेश के समय समान:-
छात्र का प्रवेश के समय निम्नलिखित समान आवश्यक है
1.बाल्टी
2.मग
3.डोलू, कटोरी चम्मच
4.एक टॉर्च दो में सेल
5.दो बिस्तर की चादर ( किनारे वाली प्लेन हरे रंग की)
6.खेस, रजाई, गद्दा मौसम के अनुसार
7.एक ताला
8.अपनी कक्षा की पुस्तकें तथा अन्य पढ़ाई से संबंधित सामान
9.थरमस
10.बक्सा
11.दो सूट सफेद
12.दो सूट बदामी
13.तो सफेद दुपट्टे एवं वायल
14.प्राइमरी की छात्राओं के लिए चार सूट सफेद चार बदामी
15.तोलिया
16.साबुन, तेल, जी आदि
17.पानी के लिए एक लीटर वाली बोतल स्कूल के लिए
18.छात्रावास के लिए पांच लीटर वाला पानी का म्यूर जग
नोट:- खाने की व्यवस्था गुरुकुल की ओर से होगी और छात्रा के प्रत्येक समान पर उसका नाम अवश्य लिखा होना चाहिए ।
छात्राओं की वेशभूषा
1.गुरुकुल की कन्याओं के लिए रंग-बिरंगे, भड़कीले वस्त्र तथा आभूषण पहनना वर्जित हैं ।
2.कक्षा 1 से लेकर शास्त्री पर्यंत छात्राओं को विद्यालय में सफेद सूट पहनना अनिवार्य हैं तथा छात्रावास में सभी को बदामी रंग का सूट पहनना अनिवार्य है, वायल सफेद ही रहेगा । इन सभी पर छात्राओं का नाम अंकित होना अनिवार्य हैं ।
3.विद्यालय में सभी छात्राओं के सफेद जूते, सफेद जुराबें तथा सर्दियों में मेहरून जर्सी होगी तथा छात्रावास समय में भी मेहरून जर्सी और काले जूते होंगे । काली जर्सी या काले वस्त्र पहनना वर्जित हैं ।
4.कक्षा प्रथम से दसवीं तक मेहरून रंग की शाल होगी तथा 10+1 से शास्त्री तक बदामी रंग की शाल अनिवार्य हैं । जर्सी और शाल प्लेन ही होने चाहिए, कढ़ाई और प्रिंट में नहीं ।
5.मेहरून रंग की जर्सी व कोट दोनों ही अनिवार्य हैं ।