Campus

पुस्तकालय

 गुरुकुल में छात्राओं के लिए पुस्तकालय भी उपलब्ध हैं ।  जहां छात्राओं का ज्ञान बढ़ाने के लिए हर विषय से संबंधित पुस्तकें उपलब्ध हैं ।












 जनरेटर व टेलीफोन की व्यवस्था

 संस्था में बड़े 2 जनरेटर, कॉलेज व स्कूल के लिए 3 इनवर्टर, दफ्तरों तथा छात्रावास हेतु 10 टेलिफोन, पुलिस तथा स्कूल  फोटोस्टेट मशीन, फैक्स मशीन आदि की सुविधाओं का भी विशेष प्रबंध किया गया हैं ।








सौर ऊर्जा

बालिकाओं के लिए सर्दियों में छात्रावास में गरम पानी की समुचित व्यवस्था की गई हैं । के लिए सौर ऊर्जा सिस्टम लगवाया गया हैं ।









गोशाला

बालिकाओं का बौद्धिक, मानसिक और शारीरिक विकास हो, इसके लिए गुरुकुल में एक गौशाला का निर्माण किया गया है, जिसमें लगभग 50 गाय हैं । बालिकाएं अधिक होने के कारण दूध की पूर्ति के लिए कुछ दूध खरीदा भी जा रहा है परंतु गायों का पोस्टिक दूध का भरपूर लाभ प्राप्त कर रही हैं ।