ConvenerMessage

 ||ओ३म्||
संदेश  
गुरुकुल विद्यालय में प्रवेश लेने वाली सभी बालिकाओं का मैं हार्दिक अभिनंदन करता हूं। यह मेरा परम सौभाग्य है कि मुझे गुरुकुल की सेवा करने का  शुभ अवसर प्राप्त हुआ है! कभी-कभी मुझे वर्तमान समाज में  अनुशासनहीनता को देखकर बहुत पीड़ा होती हैं। चाहे  अनुशासन हीन छात्राएं क्यों ना हो, परंतु इससे संपूर्ण शिक्षा जगत  दूषित होता हैं। इस संदर्भ में मैं अपनी बालिकाओं से अपेक्षा करता हूं कि गुरुकुल में शिक्षा लेने वाली प्रत्येक छात्रा का आचरण  शुद्ध हो और चरित्र ऊंचा हो, जो समाज पर अपना अमिट प्रभाव डाल सकें तथा समाज में अपना स्थान प्राप्त  करें जिसकी  वे अधिकारी हैं।
•महेंद्र सिंह मान
•संयोजक तदर्थ समिति
•महासभा आर्य कन्या  गुरुकुल
•मोर माजरा, करनाल