
Principal Message
||ओ३म्||
संदेश
संदेश

मुझे अपने योग्य अनुभवी और प्रतिभा संपन्न अध्यापिकाओं पर भी गर्व है। गुरुकुल छात्राओं के प्रति है हर्ष की बात है कि उन्हें ऐसी अध्यापिकाओं का सानिध्य प्राप्त हो रहा है जो सदैव गुरुकुल के प्रति समर्पित भाव रखती हैं। मेरा उन से अनुरोध है कि छात्राओं को पाठ्यक्रम के अतिरिक्त ऐसी व्यवहारिक शिक्षा भी देंगी!जो उन्हें जीवन की हर चुनौती का सामना करने की सामर्थ्य दे और वे जहां कहीं भी जाए उनकी सोच-कार्य-व्यवहार तथा नीतियों से यह स्पष्ट दे कि इनकी शिक्षा-दीक्षा एक अच्छी संस्था से प्राप्त हुई हैं। मेरी हार्दिक इच्छा है कि जब तक जीवन है गुरुकुल के प्रति समर्पित भाव से सहयोग देती रहूंगी और अपने कर्तव्य का निर्वहन सदैव निष्पक्ष और इमानदारी से करूंगी।
श्रीमती मधुरलता मान
प्रधानाचार्य