StudentHygine

प्राइमरी छात्राओं की व्यवस्था
प्रथम से पांचवीं कक्षा तक की छात्राओं के वस्त्र धोबी से डलवाए जाते हैं। प्राइमरी में पढ़ने वाली छोटी बच्चियों की देखभाल हेतु आया की विशेष व्यवस्था हैं।








 चिकित्सा
•गुरुकुल में प्राथमिक चिकित्सा हेतु सरकारी नर्स एवं दवाइयां भी उपलब्ध हैं।
•छात्राओं की अधिक (रुग्ण) बीमारी होने पर अभिभावक अपने खर्च पर छात्रा का इलाज करवाएंगे।









 छात्रा का निष्कासन
•प्राचार्य की अनुमति के बिना कक्षा से लगातार दस दिन तक अनुपस्थित रहने पर।
•छात्रा से चरित्रहीनता का दोष पाए जाने पर।
•किसी भी प्रकार की उद्दंडता, अनुशासनहीनता, अशोभनीय आचरण तथा अभिभावक द्वारा शपथ पत्र में की गई घोषणा के उल्लंघन पर संबंधित छात्रा को गुरुकुल से निकाल दिया जाएगा।
•विवाहित कन्या का प्रवेश है, पता लगने पर बिना सूचना के गुरुकुल से निष्कासित कर दिया जाएगा।
•गुरुकुल में छात्राओं को मोबाइल रखना बिल्कुल (निषेध) मना है।
•छात्रा के पास मोबाइल मिलने पर उसे विद्यालय से तुरंत घर भेज दिया जाएगा।









 गुरुकुल में भोजन की व्यवस्था
•हर सप्ताह दो बार विशेष भोजन खीर, हलवा - पूरी, पनीर आदि बनाया जाता है।
•सभी त्योहारों और विशेष अवसरों पर छात्राओं के लिए जलेबी, गेवर, गाजर का हलवा आदि व्यंजन बनाए जाते हैं।
•प्रातः राश (नाश्ता) मैं दही तथा चाय मौसम अनुसार पी जाती हैं।